पंजाब के शिक्षा विभाग में नौकरी पाने आया ‘मुन्ना भाई’ पकड़ा गया: दूसरे की जगह देने आया था पेपर, बायोमैट्रिक मिस मैच होने पर आया काबू। जाने सारी जानकारी

Harish Sharma

(Cheating Scandal: Fake Candidate Caught in Punjab Teacher Exam) ‘मुन्ना भाई एमएमबीएस’ की तर्ज पर पंजाब शिक्षा विभाग की और से ई.टी.टी. टीचर भर्ती के लिए पंजाबी भाषा का दूसरे की जगह पेपर देते हुए एक युवक को सेक्टर-36 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल के परीक्षा कंट्रोलर ने पकड़ लिया है।

आरोपी युवक बायोमैट्रिक मिसमैच के दौरान पकड़ा गया। कंट्रोलर कैलाश शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

सेक्टर-36 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुखविंदर की जगह पेपर देने आए फाजिल्का निवासी पारस को गिरफ्तार किया है। कंट्रोलर कैलाश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी परीक्षार्थी सुखविंदर और उसकी जगह पेपर देने आए पारस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

➡️ नंगल में ED की Raid Live देखने के लिए इस लाइन को Click करें।

पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा ई.टी.टी. टीचर की भर्ती के लिए पंजाबी भाषा का पुनः संचालन योग्यता परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। कमरा नंबर-13 में पेपर देने आए सुखविंदर का बायोमैट्रिक चेक किया तो वह मिस मैच पाया गया।

पेपर खत्म होने के बाद सुखविंदर का दोबारा से बायोमैट्रिक चेक किया तो फिर से मिसमैच हो गया। कंट्रोलर ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान फाजिल्का निवासी पारस के रूप में बताई। उसने बताया कि वह सुखविंदर सिंह की जगह पेपर देने आया था।

पुलिस ने पेपर जब्त कर आरोपी पारस और सुखविंदर पर मामला दर्ज किया है।