नई दिल्ली । Harish Sharma
(August Bank Holidays: 13 Days to Note!) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अगस्त महीने में सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टियां रहने वाली है।
इन छुट्टियों में स्वतंत्रता विस और रक्षा बंधन जैसे त्योहारों के साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है।
अगर आरपो भी किसी जरुरी काम से बैंक जाना है, तो घर से निकलने के पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट देख लें।
अगस्त में इतने दिन बंद हैं बैंक
आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, अगस्त में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और 4 रविवार को भी शामिल किया गया है।
आरबीआई की आफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती है।
छुट्टियों की पूरी लिस्ट
– 3 अगस्त : केर पूजा (अगरतला)
– 4 अगस्त : रविवार
– 8 अगस्त : टेंडोंग लो रम फाट (गंगटोक)
– 10 अगस्त : दूसरा शनिवार
– 11 अगस्त : रविवार
– 13 अगस्त : देशभक्त दिवस (इम्फाल)
– 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस (देश भर में छुट्टी)
– 18 अगस्त : रविवार
– 19 अगस्त : रक्षाबंधन (देश भर में छुट्टी
– 20 अगस्त : श्री नारायण गुरु जयंती (कोची, तिरुवनंतपुरम)
– 24 अगस्त : चौथा शनिवार
– 25 अगस्त : रविवार
– 26 अगस्त : जन्माष्टमी (देश भर में छुट्टी)
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है।
आरबीआई की आफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों व छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है।
आनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी।
छुट्टियों के दिन भी लोग आनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं।
आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज आनलाइ उपलब्ध हैं।
इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं।