गोल्डन टेंपल लंगर हॉल में बड़ा हादसा! आलू उबालते समय कढ़ाई में गिरा सेवादार

अमृतसर । Harish Sharma

(Golden Temple Incident: Sevadar Suffers Severe Burns in Langar Hall) पंजाब में अमृतसर में गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल में बड़ा हादसा हो गया है। बीती रात एक सेवादार करते समय उबलते आलू की कढ़ाई में गिर गया।

आसपास सेवा कर रहे सेवादारों ने तुरंत उसे कढ़ाई से बाहर निकाला जिसके बाद उसे अमृतसर के वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

➡️ देखें Video: एचपीटीडीसी के अध्यक्ष और विधायक श्री आरएस बाली ने की धौलाधार होटल में प्रेस वार्ता ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवादार गुरदासपुर के धालीवाल का रहने वाला बलवीर सिंह है। वह पिछले दस सालों से स्वर्ण मंदिर में सेवा के लिए आ रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे आलू उबालने की सेवा चल रही थी। स्वर्ण मंदिर की बड़ी कढ़ाई में आलू उबाले जा रहे थे।
इस दौरान बलवीर सिंह भी आलू उबाल रहा था और वह अचानक कढ़ाई में गिर गया।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

सेवा कर रहे सेवादारों ने बताया कि आलू उबालते समय कढ़ाई पर झाग आ जाती है, जिसे साफ किया जाता है।

बलवीर सिंह भी इसी झाग को साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे सीधा कढ़ाई में जा गिरे।

आधे से अधिक शरीर झुलसा

तुरंत उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलने वाले श्री गुरु रामदास जी अस्पताल वल्ला में दाखिल करवाया गया।

डाक्टर्स का कहना है कि उनका 70 प्रतिशत शरीर झुलस चुका है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डाक्टर्स की टीम की तरफ से घायल सेवादार को हर संभव सुविधा दी जा रही है।