नई दिल्ली। Harish Sharma
(Vinesh Phogat’s Paris Olympic Dream Shattered) पेरिस ओलंपिक से 140 करोड़ भारतीयों के लिए बुरी खबर है। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। वजन ज्यादा होने की वजह से वह अयोग्य हो गई हैं, जिससे 140 करोड़ भारतीयों का दिल टूट गया।
विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम के सेमिफाइनल में जगह बनाई थी। विनेश अपने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल से मात्र एक जीत दूर थीं, मगर उससे पहले ही बुरी खबर आ गई। बताया जा रहा है कि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक था।
विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलंपिक चैंपियन यूई सुसाकी के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए 3-2 से रोमांचक अंदाज में मात दी थी। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीतकर सेमिफाइनल में जगह बनाई।
➡️ नंगल से भाखड़ा डैम मुख्य मार्ग को बनवाने में आखिर किसकी जिम्मेवारी बनती है ! Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
पेरिस ओलंपिक विनेश फोगाट का तीसरा ओलंपिक है। 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट के कारण मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं। टोक्यो ओलंपिक में, वह 53 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादजिंस्काया से हार गईं। कलादजिंस्काया के सेमिफाइनल में हारने के बाद टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो गया, जिससे भारतीयों के लिए रेपेचेज की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। लोग उनके समर्थन में संदेश भेज रहे हैं और इस घटना पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं।
विनेश फोगाट की इस असफलता के बावजूद, उनकी संघर्षशीलता और प्रतिभा को देखते हुए भारतीय प्रशंसक आशा करते हैं कि वह अगले अवसरों पर शानदार प्रदर्शन करेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।