चंडीगढ़ । Harish Sharma
(Punjab NEET-UG 2024 Counseling Begins) पंजाब में MBBS और BDS कोर्स के लिए NEET-UG 2024 के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। इस काउंसलिंग के माध्यम से बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।
➡️ पंजाब में नशों की मुहिम ने श्री आनंदपुर साहिब में दम तोड़ा देखें Video इस लाइन को Click करें।
रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख:
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हुई है और 15 अगस्त तक चलेगी। इसके तहत फीस जमा करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 20 अगस्त को जारी की जाएगी।
च्वाइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट:
पहले राउंड की च्वाइस फिलिंग 10 अगस्त से 24 अगस्त तक होगी, जबकि सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 25 से 27 अगस्त के बीच संपन्न होगी। उम्मीदवारों के लिए परिणाम 28 अगस्त को जारी किए जाएंगे। सीट अलॉटमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग की तारीख 31 अगस्त से 5 सितंबर तक रखी गई है।
माइनॉरिटी योग्यता वेरिफिकेशन और एनआरआई कोटा:
ईसाई माइनॉरिटी योग्यता वेरिफिकेशन 9 से 17 अगस्त तक होगा, जबकि सिख माइनॉरिटी के लिए यह प्रक्रिया 16 से 18 अगस्त तक चलेगी। एनआरआई कोटा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 19 अगस्त है। प्रोविजनल लिस्ट 20 अगस्त को जारी की जाएगी, जिसे 21 अगस्त को चैलेंज किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। यहां MBBS/BDS कोर्स के लिए NEET UG 2024 के तहत काउंसलिंग का विकल्प मिलेगा। लॉग-इन करने के बाद फॉर्म भरना होगा और फिर फीस जमा करानी होगी। आवेदन पूरा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड किया जा सकता है।