मोहाली । Harish Sharma
(Punjab to Boost Shooting Sports: State Government to Establish 10-Meter Ranges in Schools) पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है कि राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में कम से कम एक सरकारी स्कूल में 10 मीटर शूटिंग रेंज स्थापित करने का निर्णय लिया है।
इस पहल का उद्देश्य राज्य में निशानेबाजी के खेल को बढ़ावा देना है। बैंस ने यह घोषणा मोहाली शूटिंग रेंज में पंजाब राज्य निशानेबाजी चैंपियनशिप के अवसर पर की, जहां उन्होंने ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
➡️ नंगल की तहसील में सरकारी तंत्र को ‘ठेंगा’ SDM ने वापिस करवाये 10 हजार रुपए : Video देखने के लिए इस Link को Click करें।
श्री आनंदपुर साहिब में पहली शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी, और इसके साथ ही, राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में हॉकी और तैराकी को भी बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है।
शिक्षा मंत्री ने पेरिस ओलंपिक में पंजाब के खिलाड़ियों के योगदान की सराहना की, जिसमें हॉकी टीम में पंजाब के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और निशानेबाजी में 17 में से 7 खिलाड़ी पंजाब से थे।
राज्य सरकार ने हॉकी टीम के आठ खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और ओलंपिक के अन्य 11 प्रतिभागियों को 15-15 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया है। पंजाब अब न केवल हॉकी बल्कि निशानेबाजी में भी एक प्रमुख राज्य बनने की ओर अग्रसर है।