The Target News
Harish Sharma
खबर पंजाब से है 13 सीटों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची लटक गई है। जबकि आम आदमी पार्टी 9 व भाजपा 6 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर चुकी है।
रविवार, 7 अप्रैल को कांग्रेस की नई लिस्ट में भी पंजाब की किसी भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया।
सूत्रों के अनुसार पंजाब में कांग्रेस की 6 सीटें ऐसी हैं, जिन पर 2 या उससे अधिक दावेदारियां पेश की जा चुकी हैं। वहीं 3 सीटें ऐसी हैं, जहां तीन-तीन उम्मीदवार टिकट लेने की कोशिशें में जुटे हुए हैं। पंजाब के सांसदों के अलावा अन्य दावेदार भी दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं। सभी अपना पक्ष रखने के साथ-साथ टिकट की जोड़ तोड़ में लगे हुए हैं।
➡️ तेल से भरा टैंकर पलट जाने के बाद लगी आग व हुए नुकसान का वीडियो देखने के लिए इस लिंक Link को Click करें।
इस दफा जिन 9 सीटों को लेकर पार्टी निर्णय नहीं ले पा रही, उन सभी पर दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी ठोकी है। एक को भी नाराज किया तो दूसरे का पार्टी को नुकसान पहुंचाना तय है।
ऐसे में पार्टी किसी भी सीट पर उम्मीदवार घोषित करने से पहले विरोध का हल निकालने पर जुट चुकी है। पंजाब में स्थिति संभालने के लिए जिम्मेदारी पंजाब प्रधान देवेंद्र यादव को सौंपी गई है। पंजाब में इससे पहले सांसद परनीत कौर व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ भाजपा की टिकट ले चुके है।
पंजाब की 9 सीटें, जिन पर दो या उससे अधिक दावेदारियां वाले जाने कौन कौन है।
संगरूर-
– विजय इंद्र सिंगला
– सुखपाल सिंह खैहरा
– सिमरत खंगूड़ा
खडूर साहिब-
– जसबीर सिंह डिंपा
– राणा गुरजीत सिंह
– हरमिंदर गिल
जालंधर-
– चरणजीत सिंह चन्नी
– कर्मजीत कौर
श्री आनंदपुर साहिब
– बलबीर सिंह सिद्धू
– राणा गुरजीत सिंह
– मनीष तिवारी
बठिंडा-
– अमृता वड़िंग
– इंदरजीत मोफर
फतेहगढ़ साहिब
– अमर सिंह
– लखबीर सिंह लक्खा
गुरदासपुर
– चरनजीत कौर बाजवा
-बलजीत सिंह पाहड़ा
अमृतसर-
– गुरजीत सिंह औजला
– ओम प्रकाश सोनी
लुधियाना-
– भारत भूषण आशु
– मनीष तिवारी
इसके इलावा मनीष तिवारी चंडीगढ़ से भी दावेदारी दिखा चुके है। वहा से उनके इलावा पवन बंसल भी टिकट के प्रबल दावेदार है।