अमृतसर । Harish Sharma
(Police cracks case, identifies 5 accused, including shooters from Jalandhar and Kapurthala) अमृतसर में एनआरआई सुखचैन सिंह को घर में घुसकर गोली मालने का मामला पुलिस ने ट्रेस कर लिया है।
USA और जालंधर कनेक्शन सामने आया
पुलिस ने खुलासा किया है कि एनआरआई पर हमला उसके पहली पत्नी के मायके परिवार के यू.एस.ए. में बैठे सदस्यों ने जालंधर और कपूरथला के शूटरों को सुपारी देकर करवाया था।
वारदात करने वालों की पहचान कर ली गई है। एक शूटर जालंधर तथा दूसरा शूटर कपूरथला का रहने वाला है।
पुलिस द्वारा सुखचैन सिंह पर फायरिंग मामले में 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि बीते दिन अमृतसर में यू.एस.ए. से आए एनआरआई सुखचैन सिंह को घर में घुस कर दो शूटरों ने गोली मार दी। सुखचैन की हालत गंभीर बनी हुई है।
वारदात को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी गौरव यादव द्वारा स्पेशल डीजीपी राजेन्द्र ढोके की सुपरविजन में वारदात ट्रेस करने के लिए टीमें गठित की।
वारदात 24 घंटे से पहले ही ट्रेस
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रणजीत ढिल्लों ने खुलासा किया कि सुखचैन सिंह पर फायरिंग उसकी पहली पत्नी के यूएसए में रहते भाई, बहनौई ने सुपारी देकर करवाई थी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान शूटरों की पहचान सुखविन्द्र उर्फ सुक्खा वासी कपूरथला तथा गुरकीरत वासी गांव बरेटे, जालंधर के रुप में हुई।
➡️ पकड़ा गया नंगल में ‘जल्फा देवी’ माता मंदिर बेअदबी का दोषी।
जांच में खुलासा हुआ कि दोनों शूटरों को सुखचैन की पहली पत्नी के यूएसए में रहते भाई और सांडू एसपी ने लवदीप के जरिए पंजाब में दोनों शूटरों से संपर्क किया।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक फिलहाल ये तो खुलासा नहीं हुआ कि सुपारी किलिंग के लिए कितने रुपये तय हुए थे, लेकिन दोनों शूटरों के अकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर की डिटेल मिली है।
वारदात के तुरंत बाद दोनों को 25 हजार रुपए अकाउंट ट्रांसफर हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुखचैन की पहली पत्नी के पिता को भी अरेस्ट किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों शूटर अमृतसर के होटल में 22 और 23 की रात रहे। होटल में दोनों ने कोई आईडी वगैरह प्रूफ नहीं दिया। इस मामले में होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।