8वें पे कमीशन के लिए कमेटी गठन करे केंद्र सरकार :- जेटली
रोजाना भास्कर
जालंधर। उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यू आर के यू) की मंडल स्तरीय बैठक बुलाई गयी । जिसकी अध्यक्षता श्री विकास जेटली मंडल अध्यक्ष ने की जिसमे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू विशेष तोर पर उपस्थित हुए। सभा को संबोधित करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि ओपीएस को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है यह कर्मचारिओ की मांग नहीं जरूरत है । उन्होंने कहा की कश्मीर घाटी में जो रेल कर्मचारिओ को कार्य के दोहरान जो समस्याए आ रही है वो जल्द हल कराई जाएगी। इस दौरान मदन लाल जोनल अध्यक्ष (यू आर के यू ), एस एस मान मंडल मंत्री (यू आर के यू) , पवित्र सिंह महामंत्री (भारतीय मजदूर संघ, पंजाब), सतीश कुमार मंडल मंत्री (एस सी /एस टी एसोसिएशन , प्रीतपाल सिंह महामंत्री (ए ई आर टी एस ए) समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन केंद्र सरकार की सिस्टर कंसर्न यूनियन है संभाविक है कि जो यूनियन सरकार के करीबी होती हैं उनके काम अधिक और प्राथिकता के आधार पर होते हैं बिट्टू ने कहा कि रेल मंत्रालय ट्रेक मेंटेनर्स के लिए बेहतर सुविधाएं ला रही है ओर रेल मंत्रालय ने एल डी सी ओपन टू आल के लिए कमेटी गठित कर दी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन ( यू आर के यू) भारतीय रेल मजदूर संघ से एफिलेटिड है इनके द्वारा आए कर्मचारिओ के सभी मुद्दे हल करवाने के लिए सरकार वचनबंद है। रेल राज्य मंत्री के सामने अपना पक्ष रखते हुए मंडल प्रधान जेटली ने कहा की रेलवे कर्मचारिओ की मुख्य मांगो मे 8th पे कमीशन के लिए कमेटी गठन बहुत जरूरी हैं इसलिए केंद्र सरकार इसका गठन जल्द से जल्द किया जाए।
जेटली ने रवनीत सिंह बिट्टू जी से अपील की के रेलवे द्वारा फ़ुग्गी वैदर कारण गाड़ी सख्या 14505/14506 2/12/24 से 28/2/25 तक रद्द किया गया किरपा उसे बहाल किया जाए ताकि रेल कर्मचारीओ समेत देश विदेश से आ रहे सारी संगत को किरतपुर साहिब, अनंधपुर साहिब गुरु घर के दर्शन के लिए रेलवे एक एहम भूमिका निभा सके क्युकी गाड़ी रद्द होने के कारण इस रास्ते से आने वाले रेलवे कर्मचारी , रेल यात्री समेत सिख संगत को असुविधा का सामना न करना पड़े। मंडल प्रधान विकास जेटली ने कहा कि जो साथी गेटमेन से पॉइंट्स मैन बी बनाएं गए हैं उनकी सीनियरिटी बरकरार रखी जाए।
इस मौके उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन फिरोजपुर मंडल , आल इंडिया एस सी, एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन, रेलवे ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन,ऑल इंडिया टेक्निकल स्टाफ एसोसिएशन, ऑल इंडिया फिजि कल डिसएबल्ड रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, उत्तर रेलवे महिला कर्मचारी संगठन द्वारा रेल कर्मचारी हित की मागों को लेकर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को मांगपत्र सौपा गया। जिसमे टेक्निकल स्टाफ मुद्दे पूर जोर से उठाए गए व रांनिंग स्टॉफ के लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को जो पहले न्यूंतम120 किलोमीटर मिलते हैं उनको बरकरार रखा जाए।
*रनिंग स्टाफ की मांगो मे जिसमे मुख्य तोर पर*
*1- न्यूनतम गारंटी कृत किलोमीटर का भुगतान न करना ।*
*2- एस्टेब्लिशमेंट मैन्युअल (वॉल्यूम 1) नियम 914 का उल्लंघन होना ।*
*3- बाटिंग किलोमीटर का भुगतान न होना नियम 920 (IREM Vol-1) का उल्लघन होना ।*
*4- संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होना ।*
*5- रनिंग स्टॉपा के वेतन में एकतरफा कटौती ।*
इस दोरान दविंदर सिंह राणा , विजय सहोता, अशोक कुमार, राजेश कुमार , कमल कुमार , पंकज कुमार, सनी गुहेर, अमान डोगरा, दिनेश सिंह मीना, मुकेश वर्मा, सुशील तिवारी, राकेश बागड़ी , रंजीत सिंह, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे