पंजाब में नगर निगम/परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा के लिए कांग्रेस ने गठित की कमेटी, जालंधर के इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

पंजाब कांग्रेस बड़े नेताओं की मौजूदगी में बरनाला विधायक काला ढिल्लों ने ली विधायक पद की शपथ, स्पीकर ने दिलवाई; काफी दिनों से रोक रखी थी

रोजाना भास्कर

चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में अनाउंस हो गए नगर निगम और नगर परिषद के चुनावों में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कमेटी गठित कर दीहै जो आज या कल में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करदेगी।

वहीं काफी दिनों से लटक रही कांग्रेस के बरनाला से चुनाव जीत विधायक बने कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने सोमवार को विधायक पद की शपथ ली।

विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने उनको शपथ दिलाई। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद थे। बता दें कि चार सीटों पर उप चुनाव में कांग्रेस बरनाला की इकलौती सीट जीतने में सफल रही थी।

बरनाला सीट पर पिछले दो चुनाव से आप का कब्जा था, जिसके चलते इसे आप गढ़ कहा जाता है, लेकिन कांग्रेस उस सीट पर सेंध लगाने में सफल रही थी।