रोजाना भास्कर
जालंधर। पूर्व पार्षद और प्रमुख खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा की पत्नी हरशरण कौर हैप्पी आज घर लौट आईं और कांग्रेस पार्टी में फिर से शामिल हो गईं। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओलंपियन परगट सिंह, कांग्रेस जिला प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, डाॅ. नवजोत दहिया और हलका प्रभारी करतारपुर राजिंदर सिंह पूर्व स. एस। पी। उन्होंने हरशरण कौर हैप्पी का कांग्रेस में वापसी पर स्वागत करते हुए कहा कि हैप्पी जैसी तेज तर्रार नेता की वापसी से पार्टी को और मजबूती मिली है. इस मौके पर विधायक परगट सिंह ने कहा कि हरशरण कौर हैप्पी मेरे हलके की पार्षद हैं और उन्होंने अपने वार्ड में जो रिकार्ड विकास कार्य करवाए हैं, उनकी वजह से ही हमें हमेशा जीत मिली है। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि पार्टी को हमेशा हैप्पी जैसे नेताओं की जरूरत है और हैप्पी की वापसी से पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा
इस मौके पर हरशरण कौर हैप्पी ने आए हुए सभी नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि मैं आज अपने परिवार में वापस आकर बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि भले ही मैं दूसरी पार्टी में चला गया था, लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी मेरे परिवार की तरह है और आज मुझे अपने परिवार में वापस आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा वार्ड मेरा परिवार है और मैं हलका विधायक परगट सिंह और कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं के सहयोग से अपने वार्ड निवासियों के कल्याण के लिए और भी अधिक मेहनत करूंगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।