बिग ब्रेकिंग : पंजाब के एक और IAS अधिकारी ने नौकरी छोड़ी, डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेवारी भी संभाल चुके है।
The Target News
Harish Sharma
पंजाब के एक और आईएएस अधिकारी करनैल सिंह ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है और समय से पहले सेवानिवृत्ति की मांग की है।
2015 बैच के इस अधिकारी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह घरेलू और निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। उनकी रिटायरमेंट सितंबर, 2024 में होनी थी।
‘द टारगेट न्यूज’ से बात करते हुए करनैल सिंह ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है और न ही उनका राजनीति में आने का कोई इरादा है। वे केवल अपने निजी कार्य और व्यस्तताओं के कारण नौकरी से निकलना चाहते थे।
➡️पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे का वॉयरल Video देखने के लिए इस लिंक (लाइन) को क्लिक करें।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पूरी तरह गलत हैं कि पोस्टिंग नहीं मिलने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है।
आपको बता दें आईएएस अधिकारी करनैल सिंह की आखिरी पोस्टिंग डीसी कपूरथला थी और उसके बाद कोई पोस्टिंग नहीं दी गई। वह पीसीएस से प्रमोट होकर आईएएस बने है। उनकी नौकरी छोड़ने की खबर ने प्रदेश के राजनीतिक हलकों में काफी हलचल मचा रखी है।