आप के अश्वनी को जालंधर के उद्योगपतियों ने दिया समर्थन, डोर-टू-डोर अभियान ने पकड़ी रफ्तार 

रोजाना भास्कर

जालंधर। आम आदमी पार्टी के लोकसभा इंचार्ज अश्वनी अग्रवाल नगर निगम के वार्ड नंबर 80 से चुनावी मैदान में उतरे है। अश्वनी अग्रवाल को टिकट मिलने के बाद से सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। पूर्व में युवा, महिला , मजदूर वर्ग के समर्थन के बाद अब उनको शहर के नामी उद्योगपतियों का भी समर्थन मिल गया है।

आज सुबह 11 बजे इंडस्ट्रियल एरिया में सभी सभी उद्योगपतियों ने बैठक आयोजित की और अश्वनी अग्रवाल को आमंत्रित करके पूरे समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर अश्वनी अग्रवाल जी ने भी सभी उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि “मैं और पंजाब सरकार आपके साथ हर वक्त खड़े हैं जब जहां जैसी जरूरत पड़ेगी मैं आपकी समस्या दूर करने के लिए तैयार खड़ा मिलूंगा।