लुधियाना (रोजाना भास्कर): लुधियाना में देर रात आप विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि गोली कैसे चली इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधायक गुरप्रीत गोगी के सिर में गोली लगी जिस दौरान वह अपने ही घर में मौजूद थे। गोली लगने पर गोगी को डीएमसी में ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।