Home Breaking News जालंधर में वनीत धीर का राज: सीएम के उम्मीदवार बनाते ही जीते, सीनियर डिप्टी मेयर और मेयर पर इन नेताओं ने मारी बाजी… पढ़ें और देखें

जालंधर में वनीत धीर का राज: सीएम के उम्मीदवार बनाते ही जीते, सीनियर डिप्टी मेयर और मेयर पर इन नेताओं ने मारी बाजी… पढ़ें और देखें

0
जालंधर में वनीत धीर का राज: सीएम के उम्मीदवार बनाते ही जीते, सीनियर डिप्टी मेयर और मेयर पर इन नेताओं ने मारी बाजी… पढ़ें और देखें

जालंधर (रोजाना भास्कर): जालंधर में आम आदमी पार्टी ने वनीत धीर को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए बलवीर सिंह बिट्टू ढिल्लों और डिप्टी मेयर के लिए मलकीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने एक्स पर की और शुभकामनाएं दी। घोषणा के बाद वनीत धीर जालंधर के सातवें मेयर बने।

मेयर घोषणा और पार्षदों के शपथ के बाद रेड क्रॉस भवन के बाहर पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, नए चुने मेयर वनीत धीर, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक रमन अरोड़ा और विधायक बलकार सिंह भी मौजूद रहे। प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता ने जो फतवा दिया था उसी के तहत मेयर का चुनाव हुआ और अब नया हाउस लोगों के काम करवाएगा।

Translate »