महाशिवरात्रि के उपलक्ष में सप्पल परिवार ने लगाया लंगर

जालंधर (रोजाना भास्कर): नार्थ हलके में पड़ते गोकुल नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक विशाल भंडारा सप्पल परिवार की ओर से लगाया गया । जिसमें आलू, शोले, पूड़ी, कद्दू एवं मुंगी के हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता ओम प्रकाश सप्पल तथा आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव ट्रेड विंग यशपाल ठाकुर ने ने अपने कर कमलों से लंगर वितरित किया।

उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि के पर्व की हार्दिक बधाई दी और कहा कि शिव भोले बाबा सभी पर अपनी अपार कृपा बनाए रखें । हमें ऐसे धार्मिक आयोजन करने चाहिए ताकि आपसी भाईचारा बना रहे ।

इस अवसर पर भारत भूषण सप्पल, संदीप सप्पल, जयपाल ठाकुर, भाजपा नेता कुलवंत शर्मा, तरुण छाबड़ा, राजेश शर्मा, सुरेंद्र लबी, प्रवीण भंडारी, अश्विनी शारदा, जगमोहन शर्मा, बहल, चौहान के व अन्य भी मौजूद थे।