रोजाना भास्कर (जालंधर)। महानगर जालंधर में एक बार फिर रिहायशी इलाके में बनी बर्फ की फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव की खबर सामने आई है। घटना आनंद नगर की बताई जा रही है जहां सूचना मिलते ही दमकर विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। एरिया के लोगों ने फैक्ट्री को लेकर प्रशासन को कई बार शिकायतें देने के साथ हाल ही में विरोध भी किया था।
इस फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए प्रशासन से अपील की थी लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। उधर, फैक्ट्री मालिक का कहना है कि किसी तरह की गैस लीक नहीं हुई है। किसी ने अफवाह फैलाई है। दमकल विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद रिहायशी इलाके में फैक्ट्री चलाई जा रही है। लोगों के मुताबिक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक कुलदीप आईस के नाम से फैक्ट्री है। आज गैस के रिसाव को लेकर नोडल अफसर बलबीर सिंह को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों द्वार गैस के रिसाव बंद करने का काम किया जा रहा है।