रोजाना भास्कर (जालंधर)। देर रात 1:30 बजे जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर कार सवार युवकों ने गोलियां चला दी। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को करतारपुर के मनजीत सिंह ने बताया कि वह रात को स्टेशन के पास से गुजर रहे थे कि कुछ युवक कार के उपर शराब रखकर पी रहे थे। उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए। थाना तीन की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।