मोबाइल हैक कर मशहूर कारोबारी अनिल चोपड़ा के नंबर से कई लोगों को मैसेज भेज कर मांगे पैसे, शिकायत दर्ज कराई

बेटे राजन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लोगों को दी जानकारी, बोले- पैसे न डालें

जालंधर (रोजाना भास्कर)। महानगर जालंधर के मशहूर बिजनेसमैन और सेंट सोल्जर ग्रुप, पीपीआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा का मोबाइल नंबर हैक हो गया। इसके बाद उक्त नंबर से सभी को पैसे मांगे जाने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। अनिल चोपड़ा ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की है।

पिता के मोबाइल हैक होने की जानकारी बेटे राजन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी। उन्होंने लोगों से मैसेज आने पर पैसे ना डालने को कहा। वहीं अब सोशल मीडिया हैकर द्वारा मोबाइल नंबर भी हैक किया जा रहा है। जिससे व्हाट्स एप नंबर हैक कर सभी को मैसेज कर पैसे मांगे जा रहे हैं।

शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोपड़ा का मोबाइल कब्जे में ले लिया है ताकि हैक किसने किया है पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसी ने पैसे डाले तो नहीं है। फिलहाल जिन लोगों को मैसेज किए गए थे उन्हें वेरीफाई कर पूछताछ हा कर रहे हैं कि कहीं पैसे तो नहीं मांगे अगर डलवाए हैं तो किस अकाउंट में।