हाईवे बंद करने से लोगों को परेशानी हुई, विधायक बोले- सरकार लोगों की आजाद दबाने की कोशिश कर रही पर संघर्ष जारी रहेगा
जालंधर (रोजाना भास्कर): आदमपुर में लंबे समय से शुगर मिल में लगाए जा रहे CNG प्लांट का विरोध कर रहे कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली की और उनके साथियों की मुसीबत बढ़ने वाली है। हाईवे जाम करने को लेकर एनएचएआई की शिकायत पर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा नगर कौंसिल के प्रधान समेत 150 अज्ञात लोगों को भी पुलिस ने नामजद किया है।
बता दें कि 6 दिन पहले शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के विरोध में जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे को लोगों ने जाम कर दिया था और उसी दिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद मृतकों के शव इसी रास्ते से गुजरने थे। इसी मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के कहने पर पुलिस ने विधायक सहित डेढ़ सौ लोगों पर केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक विधायक के कहने पर लोगों ने हाईवे बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस दौरान 3 किलोमीटर तक वाहन जाम में फंस गए थे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया के अधिकारी जसवंत कुमार के बयानों पर दर्ज की गई है। जसवंत सिंह एनएचएआई के साइट इंजीनियर हैं। जसवंत के पास पठानकोट चौक से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुपरवाइजर है।
विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि सरकार लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन सीएनजी प्लांट नहीं लगाने देंगे। वह विरोध करते रहेंगे और सरकार ने बात नहीं मानी तो संघर्ष तीखा किया जाएगा।