भारत-पाक सीमा पर लगातार बढ़ता जा रहा तनाव, सरकार बोली- कड़ा जवाब देंगे
नई दिल्ली/श्रीनगर/चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद शनिवार को पाकिस्तान की ओर से अब्दाली मिसाइल के परीक्षण का वीडियो आने के बाद भारत ने आयात बंद कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। वहीं भारत ने शनिवार को पाकिस्तान से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात पर बैन लगा दिया है।
सरकार ने इस फैसले का नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके साथ ही भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने पर भी रोक लगा दी है।
बंदरगाह और शिपिंग मिनिस्ट्री ने कहा कि भारतीय जहाज भी पाकिस्तानी बंदरगाहों पर नहीं जाएंगे। कार्रवाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद से मानवता बहुत बड़ा खतरा है।
उधर पाकिस्तान ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का सक्सेसफुल टेस्ट किया है। इस मिसाइल की रेंज 450 किमी. है। पाकिस्तान ने यह नहीं बताया कि किस जगह पर इस मिसाइल का टेस्ट किया गया है। वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चीनी राजदूत से मुलाकातकी।