पंजाब पुलिस ने पंजाब में बड़ा जासूसी कांड बेनकाब किया, भारतीय सेना और एयरफोर्स की खुफिया जानकारी सांझा करने वाले दो ISI एजेंट गिरफ्तार

अमृतसर/जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब के अमृतसर में बड़ा जासूसी कांड बेनकाब करते हुए पुलिस ने आईएसआई के दो जासूसों को गिरफ्तार किया है जो सेना की गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे। आरोपियोंके फोन से सेना की मूवमेंट की फोटोस और वीडियो मिले हैं। इसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन उजागर हुआ है और पकड़े गए जासूसों की पहचान पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है।

सेना छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन को लगातार भेज रहे थे। जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ़ पिट्टू उर्फ़ हैप्पी के जरिए ISI के कनेक्शन में आए थे। fficial Secrets Act के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बड़े खुलासों की उम्मीद है।पंजाब पुलिस का साफ संदेश है कि देशद्रोहियों को बख्शा नहीं जाएगा।