सीमा पर तनाव के बीच जालंधर मॉडल टाउन दुकानदार एसोसिएशन ने पंजाब की शांति और समृद्धि के लिए किया हवन 

जालंधर (रोजाना भास्कर): भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के बीच स्थानीय मॉडल टाउन दुकानदार एसोसिएशन ने गीता मन्दिर प्रबंधन समिति मॉडल टाउन के साथ मिलकर आज राज्य की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए हवन किया।

दुकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव दुग्गल, चेयरमैन लखबीर सिंह लाली घुमन, उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह सुखी, उपाध्यक्ष रमेश लखनपाल, सलाहकार अनंतप्रीत सिंह रोबिन और मोनू मेहता, गीता मंदिर के अध्यक्ष विजय खुल्लर और अन्य ने गीता मंदिर में हवन किया। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पंजाबी हमेशा सबसे आगे रहे हैं। इन नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य के बहादुर दिलों ने हमेशा इस महान कार्य के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए तैयार किया है।

हालांकि, इन सामाजिक और धार्मिक नेताओं ने प्रार्थना की कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और पूर्ण युद्ध इसके विकास और समृद्धि को खतरे में डाल सकता है। इसलिए उन्होंने प्रार्थना की कि क्षेत्र में शांति बनी रहे ताकि पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करता रहे। उन्होंने कहा कि युद्ध का खतरा टलने तक हवन नियमित रूप से किया जाएगा।