शराब के ठेके के बाहर मिला डमी ग्रेनेड, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप; पुलिस और बम स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा

बटाला (रोजाना भास्कर): शनिवार सुबह बटाला शहर के फोकल प्वाइंट इलाके में स्थित एक शराब के ठेके की नई ब्रांच के गेट के बाहर एक संदिग्ध ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि ग्रेनेड में कोई धमाका नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और ग्रेनेड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

इस घटना की सूचना सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए सामने आई, जब मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया की एक पोस्ट वायरल हुई। इसके बाद खुफिया एजेंसियों से लेकर पुलिस विभाग तक में हड़कंप मच गया और मौके पर डीसीपी संजीव कुमार व एसएसपी सुहेल कासिम मीर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए।

डीसीपी संजीव कुमार ने बताया कि बम निरोधक विशेषज्ञ इस संदिग्ध वस्तु की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में इसे डमी ग्रेनेड माना जा रहा है। वहीं, एसएसपी सुहेल मीर ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाजा सके।