मनविंदर सिंह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पंजाब के जॉइंट डायरेक्टर बने, शहर वासियों की बधाई

जालंधर/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): जालंधर में कोरोना समय के दौरान शानदार सेवाएं प्रदान करने वाले सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह को आज पदोन्नति दे के सरकार ने जॉइंट डायरेक्टर बना दिया ।

कोरोना काल के कठिन दौर में जालंधर में डी पी आर ओ के तौर पे तैनात रहे मनविंदर सिंह ने सरकार एवं जनता के बीच में कड़ी के तौर पे काम करते हुए उस ख़ौफ़नाक समय के दौरान समय समय पर सोशल मीडिया, अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निरंतर जानकारी दे कर कोरोना जंग में अतुल्य योगदान दिया था ।

2011 बैच के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनविंदर सिंह वर्ष 2020 में डिप्टी डायरेक्टर बने थे एवं मौजूदा समय में विभाग की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया ब्रांच के साथ साथ मुख्य मंत्री कार्यालय का कार्यभार संभाल रहे हैं।

मनविंदर सिंह द्वारा 2019 में श्री गुरु नानक देव के 550 वे प्रकाश पूरब में नोडल अफसर मीडिया के तौर पे एवं कोरोना काल के साथ साथ जालंधर में आई बाढ़ के समय दी गई समरणीय सेवाएँ काफ़ी याद की जाती है।