जालंधर (रोजाना भास्कर): ज्योति नगर में नए ट्यूबवेल का उद्घाटन ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा ने किया। यह ट्यूबवेल इलाके के प्रधान के प्रयासों से स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में पार्षद अनूप कौर ने थियाडा का स्वागत व सम्मान किया।
इस मौके पर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष सरदार सुरिंदरपाल सिंह सहित एच.पी. सिंह, हैप्पी औजला, मुखवैन सिंह ओलंपियन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
थियाडा ने लोगों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।