एलपीयू की 9वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, जापान में मिली थी नौकरी

जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में शनिवार रात एक युवती की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान कर्नाटक की रहने वाली आकांक्षा के रूप में हुई है, जो दिल्ली में एयरोस्पेस इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी।

हाल ही में आकांक्षा को जापान में नौकरी मिली थी और वह यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट लेने आई थी। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।