न्यू दशमेश नगर में सट्टा रंजिश बनी गोलीकांड की वजह, युवक के पेट में लगी गोली

जालंधर (रोजाना भास्कर)। तिलक नगर से सटे न्यू दशमेश नगर में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पवन कुमार सोनू पर फायरिंग की गई। हमले में एक गोली उसके पेट में जा लगी। गंभीर हालत में उसे तुरंत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।

घायल पवन ने आरोप लगाया कि इलाके में सक्रिय सट्टा माफिया से उसके बेटे का सोमवार को विवाद हुआ था।

 

इसी रंजिश के चलते पहले दोपहर को उनके घर पर हमला किया गया और शिकायत दर्ज कराने के बावजूद रात को घर के बाहर खड़े पवन पर दोबारा फायरिंग कर दी गई।

हमलावर ने दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक पवन को लगी। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी वेस्ट सरवनजीत सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।