जालंधर (रोजाना भास्कर)। ‘वॉर ऑन ड्रग्स’ अभियान के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिमरन एन्क्लेव, लांबा पिंड चौक, थाना रामामंडी का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 5 किलोग्राम हेरोइन और ₹22,000 की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई सीआईए स्टाफ की टीम ने की। आरोपी के खिलाफ पहले से भी तीन आपराधिक केस दर्ज हैं।
आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 21सी, 27ए, 61 व 85 के तहत थाना डिवीजन नंबर 8 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह हेरोइन कहां से मंगवाता था और किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई करता था।
कमिश्नर ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कीजा सके।