अमृतसर (रोजाना भास्कर): अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी का आज दूसरा दिन है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आज यानी सोमवार को गोल्डन टेंपल स्थित गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह में 2 जून 1984 को घायल हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब स्वरूप के दर्शन करवाए गए। इस दौरान स्वरूप को घायल करने वाली गोली को भी प्रदर्शित किया गया।

एसजीपीसी हर साल 2 से 6 जून तक इन स्वरूपों को प्रदर्शित करती है, ताकि सिख समुदाय को उस त्रासदी की याद दिलाई जा सके और गोल्डन टेंपल में मारे गए लोगों को याद किया जा सके।
श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर एसजीपीसी की ओर से मनाए जा रहे घल्लूकारा सप्ताह का आखिरी दिन 6 जून को होगा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंजाब पुलिस प्रशासन ने करीब 6 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है।
दमदमी टकसाल का विरोध जारी
6 जून को घल्लूघारा दिवस के मौके पर SGPC और दमदमी टकसाल के बीच टकराव की आशंका जताई जा रही है। दमदमी टकसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा ने SGPC को चेतावनी दी है कि अगर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज की ओर से उस दिन कौम के नाम संदेश या शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया, तो इसका विरोध किया जाएगा।
जिसके बाद आज एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी खुद मेहता में बाबा हरनाम सिंह खालसा से मुलाकात करने जाएंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि 6 जून को लेकर जो स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसे शांत किया जा सके।














