अहमदाबाद (रोजाना भास्कर): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपने फैंस का 18 साल पुराना सपना पूरा कर दिया। टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
जबरदस्त मुकाबला, कांटे की टक्कर
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज फाइनल में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 184 रन पर सिमट गई। मैच आखिरी ओवर तक गया, लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया।
विराट की दमदार पारी, भुवनेश्वर और क्रुणाल का जलवा
विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की अहम पारी खेली। गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट चटकाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए, लेकिन टीम जीत से चूक गई।
भावुक हुए विराट, मैदान पर छलक पड़े आंसू
जैसे ही RCB ने आखिरी विकेट लेकर जीत हासिल की, विराट कोहली भावुक हो गए और मैदान पर ही उनकी आंखों से आंसू निकल आए। यह खिताब सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि सालों की मेहनत, संघर्ष और विश्वास का नतीजा था।
RCB बनी IPL की 8वीं चैंपियन टीम
इस ऐतिहासिक जीत के साथ RCB आईपीएल इतिहास की 8वीं चैंपियन टीम बन गई है। अब तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 5-5 बार, कोलकाता नाइट राइडर्स 3 बार, जबकि राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स 1-1 बार चैंपियन बन चुके हैं।
RCB की जीत से झूम उठे फैंस, बेंगलुरु में जश्न का माहौल
टीम की जीत के बाद बेंगलुरु और सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है। फैंस ने सड़कों पर उतरकर आतिशबाजी की और RCB-आरसीबी के नारे लगाए। ये जीत सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस की उम्मीदों की जीत है।