जालंधर (रोजाना भास्कर): नकोदर के शंकर बाइपास टी पॉइंट पर मंगलवार शाम दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान एक राहगीर युवक युवराज की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि तीन से चार लोग घायल हो गए।
फॉर्च्यूनर और डिज़ायर गाड़ियों में सवार युवक आमने-सामने आए और जिम-कम-सर्विस स्टेशन के बाहर सरेआम गोलियां चलने लगीं। गोलीबारी में कंग साबू निवासी दिलप्रीत भी जख्मी हुआ है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियां जब्त कर लीं और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इलाके में भारी दहशत का माहौल है, पुलिस जांच में जुटी है।