मामले की गंभीरता को देखते हुए 6 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, रिपोर्ट आते ही कार्रवाई
रोजाना भास्कर (जालंधर): शहर के चर्चित ARMAAN अस्पताल में मामूली स्पाइनल सर्जरी के दौरान एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए 6 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
परिवार का आरोप है कि अस्पताल की ओर से राजीनामे का दबाव भी बनाया गया, लेकिन वे इंसाफ की मांग पर अडिग हैं। मेडिकल पैनल की जांच जारी है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।