आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप, SI सुखवंत सिंह को मिली जिम्मेदारी
रोजाना भास्कर, (जालंधर): जालंधर के थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह को धार्मिक स्थल पर हुए विवाद में कार्रवाई न करने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने यह कार्रवाई की है।
पार्षद पति ने दी थी चेतावनी: “ऐसे लोग आगे चलकर गैंगस्टर बनते हैं”
दो दिन पहले पीर दरगाह पर प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था। वार्ड 41 की पार्षद शबनम के पति और आप नेता अयूब दुग्गल ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी मौके पर मौजूद था, लेकिन कोई FIR नहीं दर्ज की गई। उन्होंने चेताया कि अगर ऐसे लोगों पर समय रहते एक्शन न हुआ, तो यही लोग आगे चलकर गैंगस्टर बन सकते हैं।
थाने के बाहर प्रदर्शन, पुलिस पर दबाव
इलाका निवासियों और पार्षद ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर इंसाफ की मांग की। बढ़ते दबाव के चलते हरदेव सिंह को लाइन हाजिर कर, SI सुखवंत सिंह को कार्यकारी प्रभारी बना दिया गया है।
एडीसीपी का संदेश: लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एडीसीपी गिल ने कहा कि हर थाने को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाया जाए और किसी भी अधिकारी की लापरवाही सहनीय नहीं होगी।