रोजाना भास्कर (जालंधर): आदमपुर के गांधी नगर मोहल्ले में रविवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने एक घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के सदस्य तो बाल-बाल बच गए, लेकिन घर को अंदर और बाहर से खासा नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
मोटरसाइकिल सवारों ने रात 12 बजे दिया वारदात को अंजाम
थाना आदमपुर के एसएचओ हरदेव प्रीत सिंह के मुताबिक, हमला रविवार आधी रात के आसपास हुआ। तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर पर पेट्रोल से भरी बोतलें फेंककर फरार हो गए। धमाके जैसी आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
घटना के बाद जब परिवार ने घर में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो हमले की पूरी वारदात रिकॉर्ड पाई गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक तेजी से आते हैं, बोतलें फेंकते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और हमलावरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
घर के भीतर नुकसान, लेकिन कोई घायल नहीं
घर के मालिक हंसराज और उनकी पत्नी परमिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वे अपने छोटे बेटे सुमित के साथ घर में थे। सुबह जब वे उठे तो घर के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और मुख्य गेट के पास जलने के निशान थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिवार में किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है।
परिवार ने जताई चिंता, पुलिस जांच में जुटी
हंसराज ने बताया कि उनके बड़े बेटे और बेटी विदेश में रहते हैं। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। थाना प्रभारी हरदेव प्रीत सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। जल्द ही केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।