होशियारपुर में सवारियों से भरी बस का एक्सीडेंट, 4 मरे:20 से ज्यादा गंभीर, कार से टकराकर बीच सड़क पर पलटी थी

रोजाना भास्कर (होशियारपुर): पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, हाजीपुर से तेज रफ्तार में आ रही बस ने सामने से आ रही कार को हल्की टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए जुट गए। घायलों में से 15 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया है।

फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।