बड़ी खबर: बड़े बालों को लेकर डांटा तो दो छात्रों ने स्कूल में ही संचालक को चाकू से मार डाला, गुरु पूर्णिमा पर वारदात

रोजाना भास्कर (नारनौंद/हिसार): हरियाणा में गुरुवार को एक और सनसनीखेज वारदात हुई। यहां हिसार जिले की बास तहसील में गुरु पूर्णिमा के दिन दो छात्रों ने स्कूल संचालक जगबीर पानू की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग आरोपी फरार हैं।

स्कूल संचालक जगबीर अनुशासन को लेकर सख्त थे। कुछ दिन पहले उन्होंने आरोपी छात्रों को डांटा था और बाल छोटे करवाकर आने को कहा था। तभी से छात्र गुस्से में थे। पुलिस को वारदात स्थल से एक चाकू बरामद हुआ है। जगबीर के छोटे भाई प्रिंसिपल विजेंद्र ने बताया, आरोपी 11वीं व 12वीं के छात्र हैं। वे वे स्कूल का अनुशासन बिगाड़ रहे थे। कई बार समझाया, लेकिन नहीं माने।