नकोदर में नया ट्रैक बनाने की तैयारी, आवेदकों को मिलेगी राहत
रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब सरकार ने जालंधर ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर टोकन प्रणाली लागू करने का फैसला किया है। मंत्री मोहिंदर भगत ने सर्वर दिक्कतों के चलते यह कदम उठाया, जिससे आवेदकों को धूप में कतार में खड़े रहने की बजाय प्रतीक्षालय में बैठने की सुविधा मिलेगी।

नकोदर में नया ड्राइविंग ट्रैक जल्द
जालंधर की भीड़ को कम करने के लिए नकोदर में नया ट्रैक बनाया जाएगा। यह ट्रैक नकोदर, शाहकोट, मेहतपुर और मलसियां के आवेदकों के लिए होगा।
सुविधाओं को लेकर मंत्री ने दिए निर्देश
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक सर्वर समस्या हल नहीं होती, प्रतीक्षालय में बैठने और पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की जाए। साथ ही, डेटा एंट्री ऑपरेटरों की तैनाती भी जल्द की जाएगी।
🔹 टोकन सिस्टम से होगी बेहतर आवेदक व्यवस्था
🔹 पंजाब सरकार पारदर्शी सेवाओं को लेकर प्रतिबद्ध
🔹 “सरकार तुहाड़े द्वार” जैसी योजनाओं से जनता को राहत














