रोजाना भास्कर (जालंधर): लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर रविवार को एक्टिवा और खड़े ट्रक की टक्कर में 59 वर्षीय हंसराज की मौत हो गई। वह बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद घर ला रहे थे।
बच्चे सुरक्षित, बुजुर्ग की मौके पर ही हालत गंभीर
हंसराज की एक्टिवा सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, सिर में गहरी चोट लगने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक्टिवा पर बैठे बच्चे सहमे लेकिन सुरक्षित हैं।
बिना अनुमति खड़े ट्रक हादसे की वजह
गांव के सरपंच ने आरोप लगाया कि हाईवे पर अवैध रूप से खड़े ट्रक और ट्रालियां आम लोगों की जान के लिए खतरा हैं। प्रशासन बार-बार चेतावनी के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहा।
पुलिस ने कब्जे में लिए वाहन, जांच जारी
थाना लांबड़ा पुलिस ने ट्रक और एक्टिवा को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।