रोजाना भास्कर (अमृतसर/जालंधर): 17 जुलाई की रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर सीमा पर पाकिस्तान से भेजे गए 6 ड्रोन को मार गिराया। इन ड्रोन से 2.34 किलो हेरोइन बरामद की गई।
तीन जगहों पर ऑपरेशन, मंसूबे नाकाम
1. पुलमोरन गांव: 4 ड्रोन और 1.744 किलो हेरोइन पकड़ी गई।
2. रोरांवाला खुर्द: 1 ड्रोन और 596 ग्राम हेरोइन जब्त।
3. धनोई कलां: एक और ड्रोन को गिराया गया।
तकनीकी सिस्टम और सतर्कता का नतीजा
BSF ने हाई-टेक तकनीकी उपायों से सभी ड्रोन को ट्रैक कर उन्हें सीमा में दाखिल होने से पहले ही निष्क्रिय कर दिया। यह कार्रवाई नार्को-आतंक सिंडिकेट के मंसूबों पर पानी फेरने वाली साबित हुई।