रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब के फिरोज गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ‘आप’ नेता गुरमेज थापर के बेटे हरमन को सेल्फी लेते वक्त गोली लग गई। बताया जा रहा है कि हरमन अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ फोटो ले रहा था, तभी अचानक गोली चल गई।
घटना के बाद हरमन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। नेता का कहना है कि चोट मामूली है और हालत स्थिर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मंड चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक के ठीक होते ही बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी।