रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (VB) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के तहत मंगलवार को जालंधर जिले के शाहकोट में तैनात कानूगो जतिंदर सिंह को 2,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
राज्य VB के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला लुधियाना निवासी द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन पर दर्ज की गई ऑनलाइन शिकायत पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त आरोपी ने उसके परिवार के सदस्य की ज़मीन का दाखिल-खारिज दर्ज करने के एवज में 6,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सत्यापन के दौरान पाया गया कि उक्त कानूगो ने 6,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी और इसके लिए 2,000 रुपये लिए थे।
प्रवक्ता ने बताया कि जाँच के दौरान, इस शिकायत में लगाए गए आरोप सही साबित हुए।
इस जाँच के आधार पर आरोपी कानूगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा इस मामले में आगे की जांच जारी है।