सोडल मंदिर कार सेवा कमेटी ने बाबा सोडल जी के कैलेंडर बांटने का किया शुभारंभ

रोजाना भास्कर (जालंधर): सोडल मंदिर कार सेवा कमेटी ने बाबा सोडल जी के कैलेंडर बांटने का किया शुभारंभ, सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी के सभी सदस्यों ने विधिवत पूजन करकेकैलेंडर बांटने का शुभारंभ किया।

कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर महासचिव रवि मरवाहा तथा कैशियर महेंद्र प्रभाकर ने बताया कि इस वर्ष बाबा सोडल जी का पावन मेला जो के 5=6 सितंबर को बड़ी ही श्रद्धा एवं हर्षौल्लास से मनाया जा रहा है।

इस पावन मेले में भारत वर्ष के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से बाबा जी के भक्त दरबार में आकर नतमस्तक होते हैं जिनकी मनोकामनाएं बाबा जी पूर्ण करते हैं।

सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी द्वारा इस पावन मेले के उपलक्ष में 5 सितंबर को सुबह 10:00 बजे हवन यज्ञ शुरू करके मेले का आगाज शुरू किया जाएगा। जिसमें पंजाब भर के गणमान्य व्यक्ति शामिल होकर अपने कर कमलों से आहुतियां डालेंगे।

ठीक 3:00 बजे नारियल फोड़ा जाएगा तथा झंडा लहराया जाएगा उसके पश्चात रात्रि 9:00 बजे महामाई का विशाल जागरण जो हर सुबह साल तालाब में स्टेज के ऊपर होता है इस वर्ष भी महामाई का जागरण किया जाएगा

रात्रि 9:30 बजे लंगर का शुभारंभ किया जाएगा जो कि सोडल मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से हर वर्ष लगाया जाता है।

इस अवसर पर कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर, महासचिव रवि मरवाहा, कैशियर महेंद्र प्रभाकर, उप चेयरमैन जयपाल ठाकुर, अजय कुमार, श्री राम जग्गी, केवल कृष्ण चोपड़ा, राजेश शर्मा, नरेश सहगल, चेयरमैन ओम प्रकाश सप्पल के सुपुत्र भारत भूषण सप्पल अश्विनी शारदा, रमेश शर्मा, प्रवेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, प्रवीण अग्रवाल, जीडी चौहान, प्रवीण भंडारी, सुरेंद्र लबी, संजीव कुमार, शिव नारायण गुप्ता, विजय सैनी, सुरेश ठाकुर के अतिरिक्त कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे ।