रोजाना भास्कर, जालंधर। जालंधर में आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा और एटीपी सुखदेव विशिष्ट को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आज हाईकोर्ट में दोनों की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने उन्हें पक्की ज़मानत दे दी है। यह दोनों के लिए बड़ी कानूनी जीत मानी जा रही है।
वहीं, रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई की तारीख 17 सितंबर तय की गई है, जिस दिन अदालत उनके मामले में फैसला सुनाएगी।