वही तीन साल पुराना मामला सिल्वर हाईट अपार्टमेंट वडाला चौक 

पहले मुझे ख़ुद इलेक्शन लड़ने की परमिशन दी फिर हम चुनाव जीत गए और अच्छे काम करने के बाद लगातार 3 साल तक जीते।

तीन साल बाद आख़िर क्यू हुआ विरोध आइये जानते हैं

जालंधर रोज़ाना भास्कर (ब्यूरो )। सिल्वर हाइट अपार्टमेंट नजदीक वडाला चौक के रहने वाले दिनेश लांबा ने रोज़ाना भास्कर को बताया की पूरी सोसाइटी की ओर से उन्होंने इलेक्शन लड़ने की परमिशन दी गई थी।और मेरे सारे डॉक्यूमेंट चेक कर लिए गए थे जो भी मेरा स्टेटस था तब देखा गया था।

वार्ता के दौरान जानकारी देते दिनेश लांबा।

तभी इलेक्शन लड़े हम और चुनाव जीत गए फिर अच्छे काम करने के बाद लगातार 3 साल तक जीते।कुछ लोगों ने विरोध किया क्योंकि कुछ अवैध निर्माण हुए थे। और सोसाइटी की ओर से जो ज़िमेदारी मुझे दी गई समिति मेंबर होने के नाते उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम में की थी जिसके आधार पर उन लोगों को नोटिस जारी हुए।और कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची मीडिया में गलत जानकारी देकर खबरें लगवा दी।

दिनेश लांबा ने बताया कि उन्होंने एडजेक्टिव मेंबर का चुनाव लड़ा था और सोसाइटी में 11 ऑब्जेक्टिव मेंबर चुने जाते हैं। समिति के प्रधान, सचिव और कैशियर ने उन्हें अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा और ऐसे मामलों की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई थी जिस पर मैंने एक्शन लिया था। और कुछ लोगों में इसी बात का विरोध था और यही वजह है कि उन्होंने बदले की भावना से झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई।

सच के लिए लड़ा था,लड़ रहा हूँ ,और आगे भी लड़ता रहूँगा: दिनेश लांबा