पंजाब सरकार की लापरवाही से आई आपदा
रोजाना भास्कर (जालंधर/नई दिल्ली): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिले गुरदासपुर का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही पीएम बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों से सीधे बातचीत करेंगे।
पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट एवं जालंधर कैंट के सेवादार अमित तनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दर्द से कराह रहे पंजाब के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।हालांकि तनेजा ने पंजाब सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए।
तनेजा ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का आपदा को लाने में रोल है। नहर-नालों के न किनारे पक्के कराए और न ही उनकी मरम्मत कराई। आम आदमी पार्टी की सरकार की शह पर अवैध खनन चला, जिसका परिणाम पूरा पंजाब भुगत रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में सरकार को जो उपाय करने चाहिए थे, सरकार उसमें विफल रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार की लापरवाही ने “राज्य में बारिश को मानव निर्मित आपदा में बदल दिया है.तनेजा ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को ही सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया था, जबकि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की तकनीकी समिति ने 23 अप्रैल को जलाशयों में बफर स्पेस बनाने के लिए जलस्तर कम करने की सिफारिश की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद, भगवंत मान सरकार ने भाखड़ा बांध के गेटों पर पुलिस तैनात कर दी, पानी छोड़ना रोक दिया और इसे एक राजनीतिक तमाशा बना दिया. उन्होंने कहा कि अब परिणाम लोगों के सामने है, भाखड़ा बांध से 65,000 क्यूसेक और पौंग बांध से 80,000 क्यूसेक पानी अचानक छोड़े जाने से नीचे के गांव तबाह हो गए।
भाजपा नेता ने कहा, पंजाब सरकार के मंत्री ने सदन में खड़े होकर बयान दिया कि बाढ़ से निपटने के लिए पूरे इंतजाम हैं और कई सौ करोड़ रुपए खर्च की बात कही।
तनेजा ने सवाल उठाए कि वह पैसा कहां खर्च हुआ है, बाढ़ की तैयारी की बैठकें मॉनसून से बमुश्किल 17 दिन पहले क्यों आयोजित की गईं, जबकि इसके लिए महीनों की योजना की जरूरत थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि मान और उनकी पूरी कैबिनेट पंजाब में तैयारी करने के बजाय दिल्ली की विधानसभा चुनावों में प्रचार कर रही थी. उन्होंने आगे कहा कि आज पंजाब की पीड़ा कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि AAP सरकार की लापरवाही और लापरवाह राजनीति का नतीजा है।
हालांकि, भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संकट की घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंजाब में आपदा प्रबंधन के लिए पहले ही 11,000 करोड़ रुपये आवंटित कर चुकी है और अब अनुमानित सहायता के लिए गिरदावरी (सर्वेक्षण) करवाना मान सरकार की जिम्मेदारी है।
राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों की प्रशंसा करते हुए भाजपा नेता अमित तनेजा ने कहा, “सुरक्षाबल, पंजाब पुलिस, सेना और एनडीआरएफ का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आपदा में करीब 11 हजार लोगों को पानी के अंदर से निकाला।
क्षेत्र के अस्पताल, समाजसेवी संस्था, गुरुद्वारे,मंदिरों एवं पंजाबी कलाकारों का भी धन्यवाद करता हूं, जो लगातार आपदा से जूझ रही जनता के साथ खड़े हैं। लोगों तक खाना-पीना पहुंचाया जा रहा है।