97 लाख की लागत से बनी मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग वाली सड़क मात्र दो महीने ने 97 जगह से टूटी:- प्रदीप खुल्लर 

बदलाव के नाम पर आप नेता एवं अफसर कर रहे धड़ा धड़ भ्रष्टाचार, शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता करेंगे निगम कमिश्नर का घेराव

मेयर को देंगे मांगपत्र अगर सड़क को फिर से नया ना बनाया गया तो मंत्री मोहिंदर भगत के जालंधर दफ्तर के बाहर देंगे धरना:- प्रदीप खुल्लर

रोजाना भास्कर (जालंधर): जालंधर भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता एवं जालंधर वेस्ट विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर ने आज नगर निगम को पोल खोलते होये पूर्व मंत्री स्व. मास्टर गुरबंत सिंह मार्ग जी पिछले 3 महीने पहले अग्रवाल नामक ठेकेदार ने 97 लाख की लागत से बनाया था वो लगभग 97 जगह से टूट गया जिसकी जिमेदार निगम के वो अफसर है जिन्होंने अग्रवाल से मोटी रिश्वत इस सड़क को पास करने के लिए ली है।

जब जे सड़क बनी थी तबी भाजपा के कार्यकर्ता प्रदीप खुल्लर ने शोर डाला था जिसके बाद विजलेंस ने खाना पूर्ति के लिए सैंपल लिए पर आज तक उस सैंपल का कोई नतीजा नहीं आया की मटीरियल में क्या कमी है ।

आज अग्रवाल ठेकेदार के मुलाजिम अपनी धाँधली रिश्वत को छुपाने के लिए पेच वर्क कर रहे थे पर इस पेच वर्क को भाजपा के नेता प्रदीप खुल्लर ने साथी साथी जा कर रुकवाया और कहा ही जे सड़क जिसमे घपला होय है उसे फिर से नई तरीके से बढ़िया मटीरियल लगा कर बनाई जाए।

अगर सुबह फिर ठेकेदार की टीम पेच पार्क करके खाना पूर्ति करने आई तो उनका विरोध किया जाएगा लोगो का पैसा निगम के संबंधित अफसर राजनेता एवं ठेकेदार मिल बांट कर खा रहे है और भ्रूस्टचार को बढ़ावा दे रहे है।

आने वाले दिनों में भाजपा जालंधर वेस्ट की टीम निगम के माननीय कमिश्नर के कार्यले का घेराव करेगी एवं जालंधर के मेयर को माँग पत्र सौंपे गी की इस ठेकेदार की पेमेंट stop की जाए एवं इसका लाइसेंस कैंसल किया जाए।

भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने बताया कि अगर मसला नगर निगम के मेयर कमिश्नर हल ना कर पाए तो आने वाले दिनों मो वेस्ट से विधायक एवं सरकार में मंत्री मोहिंदर भगत के जालंधर दफ्तर के बाहर धरना दिया जाएगा।

खुल्लर ने मीडिया के मद्धम से बता की जालंधर के cp धनप्रीत रंधावा जी के मद्धम से विजिलेंस जांच के लिए भी माँग की जाएगी।

आज खुल्लर के साथ विंकल कुमार कमलजीत सिंह हरप्रीत पाल बिट्टू साहिल भगत गुरप्रीत सिंह के इलावा भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।