पूर्व मंत्री अनिल जोशी कांग्रेस में शामिल: भूपेश बघेल, राजा वड़िंग और नवजोत कौर सिद्धू ने किया स्वागत

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू भी उपस्थित रहे।

भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस राज्य में वोट चोरी समेत विभिन्न मुद्दों पर यात्रा निकालेगी और इसका रूट व प्लान जल्द तैयार किया जाएगा। उन्होंने अनिल जोशी का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि उनका शामिल होना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण कदम है।