6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को; जानिए 40 दिन की चुनाव प्रक्रिया में कब-क्या होगा
रोजाना भास्कर (नई दिल्ली/पटना/चंडीगढ़): बिहार 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग होगी। मतदान 6 और 11 नवंबर को और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
चुनाव के ऐलान से काउंटिंग तक की पूरी प्रक्रिया कुल 40 दिन चलेगी। 2010 में इलेक्शन प्रोसेस 61 दिन, 2015 में 60 दिन और 2020 में 47 दिन चली थी। इस तरह पिछले 15 साल में इस बार चुनाव सबसे कम अवधि में पूरे कराए जाएंगे।
बिहार में पहले फेज की वोटिंग छठ के 8 दिन बाद होगी। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से वोटिंग की तारीखें दीवाली और छठ के बाद रखने की अपील की थी।
पंजाब में तरनतारन उपचुनाव का ऐलान:11 नवंबर को वोटिंग, 14 को काउंटिंग; AAP विधायक के निधन से खाली हुई थी सीट
भारतीय चुनाव आयोग ने (6 अक्टूबर) पंजाब के तरनतारन में उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग होगी।
चुनाव की घोषणा से पहले सभी प्रमुख पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
बता दें कि करीब 3 महीने पहले AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी।