अमृतसर (रोजाना भास्कर): जिला देहाती पुलिस ने दो पुलिस अधिकारियों को एक नशा तस्कर से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी मनिंदर सिंह के आदेश पर की गई।
एसएसपी ने बताया कि एएसआई नरिंदर सिंह और हेड कांस्टेबल परगट सिंह ने अमृतसर के दर्शन एवेन्यू निवासी कुलबीर सिंह को प्रतिबंधित दवाओं और कैप्सूल के साथ चटिविंड थाना क्षेत्र में पकड़ा था। बाद में दोनों पुलिस कर्मियों ने कुलबीर सिंह के पुत्र शमशेर सिंह से ढाई लाख की रिश्वत लेकर उसके पिता को बिना कानूनी कार्रवाई के छोड़ने की मांग की और जब्त नशीले पदार्थ अपने पास रख लिए।
इस बारे में जानकारी मिली तो तुरंत एक टीम गठित की गई और कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों और कुलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ थाना चटिविंड में मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर कायम है और किसी भी पुलिसकर्मी को अनैतिक कार्यों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने यह भी दोहराया कि पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में समाज को नशे की बुराई से पूरी तरह मुक्त करने के लिए संकल्पित है।